लातेहार (Jharkhand)। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. लातेहार जिले के राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को पलामू एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को लातेहार से पलामू ले गयी.
जमीन के म्यूटेशन के एवज में मांगी थी रिश्वत
जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार ने रिश्वत में बड़ी रकम मांगी थी, लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहते थे. उन्होंने राजस्व कर्मचारी द्वारा काम के एवज में पैसे मांगने की शिकायत एसीबी में की. एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच करायी गयी. जांच में मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें