गिरिडीह (Giridih)। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मंगलवार को स्थानीय नगर भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पहुंचने वाले कई अभ्यर्थियों के अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि आज के इस सुनहरे अवसर पर इच्छुक लोग रक्तदान कर रहे हैं, जो बहुत खुशी की बात है। उन्होंने लोगों की इस पहल की सराहना की और कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। शिविर में रक्त अधिकोष के चिकित्सक डॉ सोहेल समेत सभी कर्मी व कई अधिकारी और लोग मौजूद थे। जिन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह वर्द्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें