गिरिडीह (Giridih)। पचम्बा थाना परिसर में रामनवमी व चैती दुर्गापूजा के मद्देनजर अखाड़ा कमिटियों के प्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ एक विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी कौसर अली और संचालन पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने की।
इस बैठक में लाइसेंसधारियों, रूट चार्ट, डीजे प्रबंधन आदि बिंदुओं पर विस्तृत से चर्चा की गई। स्पष्ट कहा गया कि त्यौहार के दौरान डेजी साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इस दौरान लाइसेंसधारियों की समस्याओं और परेशानियों को सुना गया उसका अविलम्ब समाधान कर लिए जाने की बातें कही गयी। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने लाइसेंसधारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न करने की अपील की गई। साथ ही पर्व के दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिये प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमिटी के लाइसेंसधारी, शांति समिति के सदस्य, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें