गिरिडीह (Giridih)। एएसआई झारखंड चैप्टर एवं सरिया कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ जागरुकता प्रोग्राम आयोजन शुक्रवार को सरिया कॉलेज में किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सर्जन डॉ राजेश कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि डॉ नम्रता महनसरिया एवं आमंत्रित अतिथि के रूप मे मोनिला जैन उपस्थित हुई।
कार्यक्रम में डॉ नम्रता महनसरिया ने ब्रेस्ट कैंसर रोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओ मे स्तन कैंसर होने के कारण तथा लक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि स्तन कैंसर महिलाओं को प्रभावित करने वाले सबसे आम कैंसर है। यह तब होता है जब महिलाओं के स्तनों में कैंसर कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और ट्यूमर बन जाती हैं।
डॉ नम्रता ने कहा कि स्तन कैंसर के लगभग 80 फीसदी मामले आक्रामक होते हैं। जिसमें स्तन में बने ट्यूमर शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल जाता है। कहा कि आम तौर पर स्तन कैंसर 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को प्रभावित करता है, लेकिन कभी कभी कम उम्र की महिलाओं को भी यह प्रभावित करता है। हालांकि उन्होंने कहा कि हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है। मौके पर उन्होंने कैंसर के चार चरणो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारापूछे गए कैंसर से जुड़े सवालों का काफी सहज और सरल भाषा में जवाब दी।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रो चायरा निशा ने कि जबकि विषय प्रवेश प्रो अल्का रानी जोजो ने की। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता ने की। मौके पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, मनीला जैन, प्रो अरुण कुमार,प्रो आरके मिश्रा, विनिता डागा, अर्चना लाल समेत काफी संख्या मे अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें