शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

गिरिडीह (Giridih)। दिवंगत कांग्रेसी नेता नरेंद्र सिंहा की जन्म जयंती के मौके पर नरेंद्र सिंहा फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा समेत 27 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया। 



इसके पूर्व इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंहा, ब्लड बैंक के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा,  चेयरमेन अरविंद कुमार, आनंद कुमार वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने हेतु पहुंचे युवाओं में रजतदान के प्रति खासा उत्साह दिखा।


मौके पर गिरिडीह ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सोहेल अंसारी ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। शरीर के कमजोर होने की बात भ्रामक है। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें