शनिवार, 8 मार्च 2025

गृह स्वामी को घायल कर नकाबपोश डकैतों ने बंदूक की नोंक पर दिया डकैती कांड को अंजाम

15 लाख के नगदी, जेवरात व कीमती सामान लूट कर हुये फरार

गिरिडीह(Giridih)।  जिले के जमुआ थाना से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर देर रात को नकाबपोश डकैतों ने भीषण डकैती कांड को अंजाम दिया है। दस की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने सब्बल से किराना दुकानदार मनोज साव के घर व दुकान का शटर तोड़ अंदर दाखिल हुए और हथियार के बल पर करीब 15 लाख की नगदी, जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने गृहस्वामी मनोज साव और उनकी पत्नी के साथ मारपीट किया। जिसमे मनोज साव के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। वहीं उनकी पत्नी को भी घायल हुए हैं।


दुकान का शटर तोड़ घर मे दाखिल हुए अपराधी

घटना के सम्बंध घायल गृहस्वामी मनोज साव के पुत्र शुभम साव ने बताया कि बीते रात लगभग साढ़े 12 बजे वे लोग खाना खाकर सोने चले गए। देर रात गये  लगभग 2 बजे अपराधी दुकान का शटर तोड़कर घर में दाखिल हुए। इस दौरान अपराधियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को ध्वस्त कर पिता मनोज साव और मां को कब्जे में लेकर बंदूक के बल पर दोनों के साथ मारपीट किया। बताया कि अपराधियों के मारपीट कर उनकी माँ और पिता से रूपये और जेवरात के बारे में पूछताछ किया। इस दौरान अपराधियों ने पूरे घर को खंगाला और 7- 8 लाख रुपए नगदी और लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरात निकाल लिया। 


तीनों को कमरे में बन्द कर डीवीआर ले भागे अपराधी

शुभम ने बताया कि घर के सभी कमरों को खंगाल कर रूपये और जेवर लूटने के बाद अपराधी उनके कमरे में दाखिल हुए और डीवीआर के बारे में पूछताछ किया। बाद में अपराधी तीनों को एक कमरे में बंद कर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग निकले।


जांच में जुटी पुलिस

अपराधियों के भागने के बाद गृहस्वामी के पुत्र की सूचना पर थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें