शनिवार, 8 मार्च 2025

सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील

गिरिडीह (Giridih)। होली त्योहार के मद्दे नजर शनिवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि इस बार होली और रमजान का दूसरा जुम्मा दोनों ही एक साथ होने का संयोग है। ऐसे में पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। 


इसके पूर्व शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में अपने अपने विचार रखते हुए कई महत्त्वपूर्ण बातों से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। वहीं होलिका दहन और होली के दिन चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की। साथ ही हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने की भी अपील की। 


मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहेगी। हुड़दंगियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने त्योहार के दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान न देंने और उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने की बातें कही।


बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने की। बैठक में शहर के गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिक के अलावे शांति समिति के सदस्य काफी संख्या में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें