गिरिडीह (Giridih)। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बलेडीह गाँव निवासी मुकेश राय की पत्नी सुमीता देवी अपने दो बच्चों के साथ 26 जनवरी से लापता है। परिवार के लोगों ने उसकी हर सम्भावित स्थानों पर तलाश कर चुके हैं लेकिन उसका अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। मुकेश ने शनिवर को बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनन्जय राम को एक आवेदन देकर अपनी लापता पत्नी और दोनों बच्चों को खोजने की गुहार लगायी है।
एसडीपीओ को दिये आवेदन में मुकेश ने बताया है कि घर में किसी बात को लेकर बीते 26 जनवरी को अनबन हुई थी। अनबन होने से उसकी पत्नी नाराज थी। उसके बाद सुमीता देवी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गयी। बताया कि पत्नी और बच्चों के काफी देर गये तक घर वापस नहीं लौटने पर हमलोग उसकी तलाश करने निकले। इस दौरान हमलोग सभी नाते- रिश्तेदारों के घर जाकर उसकी लगातार खोजबीन कर रहे है। लेकिन आज तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
मुकेश ने एसडीपीओ से मिलकर पत्नी सुमीता और दोनों बच्चों को ढूंढने की गुहार लगायी है। मौके पर एसडीपीओ ने मुकेश को सकारात्मक आश्वाशन देते हुए कहा कि पुलिस गम्भीरता पूर्वक छानबीन करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बच्चों व पत्नी की तस्वीर सार्वजनिक कर लोगों से मदद पहुंचाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें