गिरिडीह (Giridih)। जिले के गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा की 4 वर्षीय बच्ची सायरा परवीन उर्फ खुशी की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक मासूम बच्ची के चचेरे भाई रिजवान को हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर मासूम बच्ची की हत्या का आरोपी रिजवान को करार दिया। उन्होंने बताया कि रिजवान मृतका का चचेरा भाई है। उसने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मासूम खुशी की स्वेटर से गला घोंट कर उसकी हत्या की है। एसडीपीओ ने बताया कि उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि दो दिनों पूर्व गावां थाना अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा में एक चार साल बच्ची सायरा परवीन की हत्या कर दी गई थी। बच्ची की लाश उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित अरहर के खेत में मिली थी। चार साल की बच्ची सायरा की हत्या गला घोंटकर की गई थी। उसका शव अरहर खेत से बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था।
बच्ची के पिता साजिद सरवर के बयान पर गावां थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गावां थाना प्रभारी व खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। वहीं एसपी डॉ बिमल के निर्देश पर एसडीपीओ खोरी महुआ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठित किया गया था। टीम मामले की जांच कर रही थी। शुक्रवार की रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार की सुबह गांव के ग्रामीण सड़क पर उतरे।
आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार की अहले सुबह गांव की महिलाओं का धैर्य टूट गया संदिग्ध आरोपी के घर के पास जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक सिंह सदल-बल गांव पहुंचे और एक संदिग्ध युवक रिजवान को हिरासत में ले लिया। साथ ही मृत बच्ची की मां सलमा खातून, चाची नजमा खातून व पिता साजिद को भी पूछताछ के लिए पकड़ लिया।
रिजवान मृत बच्ची का चचेरा भाई है। रिजवान को हिरासत में लेते ही। महिलाएं उग्र हो गईं और उसे ग्रामीणों को सौंपने की मांग करने लगीं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस भीड़ से बचाकर युवक व बच्ची के परिजनों को अपने साथ ले गई। सभी को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
इधर, मुहल्ले से पुलिस के जाते ही आक्रोशित महिलाएं गावां थाना पहुंचीं और थाना गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं हाथ में मासूम बच्ची की फोटो युक्त पर्ची लेकर हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रही थी। उन्होंने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें