किसी भी कीमत पर विकास कार्य प्रभावित न होने देने और लाभुको को लाभान्वित करने में कोताही नहीं बरतने का दिया निर्देश
गिरिडीह (Giridih)। समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जल जीवन मिशन, आपूर्ति विभाग, PMMSY व जलाशय मत्स्यजीवी, मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कंबल वितरण, मनरेगा, आवास योजना, रूर्बन मिशन, जलछाजन, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की वहीं उन्होंने राजस्व कोर्ट द्वारा वाद का निष्पादन, नामांतरण वाद निष्पादन आदि के कार्य प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की निरीक्षण करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने पूर्व में किये गए बैठक में दिये दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर योजना किर्यान्वयन में हो रही समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने सभी विभागों को विकास कार्य किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने देने और योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुको को लाभान्वित करने में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता बिजय सिंह बरुआ , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त समेत सभी विभाग के पदाधिकारी, सभी बीडीओ,सीओ व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें