गिरिडीह(Giridih)। सदर प्रखंड के सिरसिया पंचायत के दुधपनिया में अखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन झामुमो नेता प्रणव वर्मा, डॉ अशोक कुमार वर्मा,स्थानीय मुखिया एवं संस्था के सचिव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के लगभग 150 से अधिक महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
इस चिकित्सा शिविर में सिहोडीह में संचालित भी सिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अशोक कुमार वर्मा, डॉ अजय कुमार, डॉ सचिन कुमार, डॉ अनु कुमारी, डॉ शशी भूषण प्रसाद द्वारा मरीजों का इलाज किया गया।
शिविर में चिकित्सकों ने गठिया, सईटिका, एनीमिया, मलेरिया, टाइफाइड से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया वहीं सबों का शुगर और बीपी की जांच कर मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
चिकित्सकों ने शिविर में इलाज हेतु पहुंचे सभी मरीजों को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं खान-पान पर ध्यान देने का भी सलाह दिया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें