रांची (RANCHI)। तीन बार झारखंड के सीएम रहे अर्जुन मुंडा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर किसी आम आदमी की तरह बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे. रेलवे स्टेशन पर अक्सर वीआईपी एंट्री होते देखी जाती है. स्टेशन पर अगर किसी मोहल्ले का पार्षद भी आ जाए तो लोग माला लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन इन सबों से इतर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का यह रूप चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रयागराज के महाकुंभ से वापस अपने घर लौटते वक्त अर्जुन मुंडा रेलवे स्टेशन पर अपनी पत्नी के साथ देखे गए. जिसके बाद उनकी सादगी की हर जगह जमकर तारीफ हो रही है.
अर्जुन मुंडा ने खुद अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा..."महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड लौटा हूं. महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत- बहुत बधाई.
इस आयोजन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से भी आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार के द्वारा सभी जगहों पर बेहतर इंतजाम किया गया है. इस भव्य आयोजन की व्यवस्था में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं. सभी का बहुत बहुत आभार.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें