गिरिडीह (Giridih)। जिले के गावां थाना क्षेत्र के गढ़ही सांख के जंगल में संचालित अवैध शराब भट्टी में एक मजदूर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। घायल मजदूर घण्टों तड़पता रहा। लेकिन उसकी किसी ने कोई सुध नहीं लिया। घायल मजदूर भादे भुला मूलतः बिहार का निवासी बताया जाता है। वह बीते तीन वर्षों से गावां थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र साव के इस अवैध शराब भट्टी में बतौर मजदूरी काम कर रहा था।
हर दिन की तरह वह गुरुवार को भी शराब भट्ठे में काम कर रहा था इसी दौरान उस पर किसी ने कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही तड़पता रहा। मामले की सूचना कानोंकान गावां थाना की पुलिस को मिली। पुलिस सदलबल उक्त अवैध शराब भट्ठे पर पहुंची। इसके पूर्व शराब माफिया घायल भादे भुला को लेकर घटनास्थल से फरार हो गये।
पुलिस ने आसपास के इलाके में उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को काफी मात्रा में भादे भुला के शरीर से बहे खून देखने को मिला। वहीं पुलिस ने मौके पर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया और काफी मात्रा में अवैध शराब और जावा महुआ को नष्ट कर दिया।
सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि इस शराब भट्ठे का संचालक उपेंद्र साव काफी लंबे समय से वन भूमि में जंगलों के बीच अवैध शराब का कारोबार करता आ रहा है। वह यहां निर्मित शराब को झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सप्लाई करता है। सूत्र बताते हैं कि वन विभाग और स्थानीय पुलिस से अवैध शराब भट्ठी संचालक के साथ गांठ होने के कारण दोनों महकमा को इस अवैध शराब भट्ठी के सम्बन्ध में जानकारी रहने के बाद भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें