गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय में पेड़ से झूलता मिला 11वीं कक्षा के छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (Giridih)। जिले के गांडेय थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में पेड़ से झूलता मिला एक छात्र का शव। मृतक छात्र की पहचान जिले के धनवार थाना क्षेत्र के भरोना गांव निवासी राम कुमार यादव के रूप में की गई। वह जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र था। स्कूल परिसर में ही स्कूली छात्र का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 
 बता दें कि गुरुवार की सुबह गांडेय के लोगों को खबर मिली कि 11वीं कक्षा का एक छात्र राम कुमार यादव का शव पेड़ से झूल रहा है। खबर सुन आसपास के लोग काफी संख्या ने स्कूल पहुंचे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने गांडेय थाना को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही गांडेय थाना की पुलिस स्कूल पहुंची और मृतक किशोर के शव को फंदे से निकाल अपनी अभिरक्षा में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्र ने खुदकुशी की है। हालांकि खुदकुशी के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। 


गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग के कारण छात्रों के बीच अक्सर विवाद होता रहा है। हाल के दिनों में छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं भी हुई है। वहीं इस घटना को लेकर चर्चा आम है कि छात्र रामकुमार यादव की हत्या उसके स्कूली छात्रों ने ही की है।

 
हालांकि गांडेय थाना प्रभारी आनंद सिंह ने इस मामले में बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतक छात्र राजकुमार यादव के शरीर में किसी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी है।  वहीं पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें