गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

सरिया में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दम्पत्ति को रौंदा, घटनास्थल पर दोनों की दर्दनाक मौत

गिरिडीह(Giridih)। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना बाइक सवार दम्पत्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया है। मृतक दम्पत्ति बगोदरडीह के निवासी बताये जाते हैं।


जानकारी के अनुसार बाइक सवार दम्पत्ति मुमताज अंसारी और मुस्तकीम खातून सरिया से बगोदर की ओर जा रहे थे। वहीं बगोदर सरिया मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप ज्योहिं उनकी बाइक पहुंची तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार सफेद रंग की बिजय नामक बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें रौंदते हुए वहां से निकल गयी। हादसे में बाइक सवार दम्पत्ति की मौके पर मौत हो गयी।

 घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस का काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन बस चालक बस समेत फरार होने में सफल रहा। बाद में बस चालक ने आगे डीएवी स्कूल के समीप बस को सड़क किनारे खड़ा कर बस छोड़ भाग निकला।


घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा ही गयी। सूचना पाकर सरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दोनों के शवों को बगोदर भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें