रविवार, 2 फ़रवरी 2025

ट्रक और कार के बीच आमने सामने की टक्कर, बाल बाल बचे कार सवार, महिला समेत चार गम्भीर

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह देवघर मुख्यमार्ग NH 114 के डोमापहाड़ी में रविवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में महिला समेत 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। घायल महिला की स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 6 बजे गिरिडीह से देवघर की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार और देवघर से गिरिडीह की ओर आ रही एक ट्रक के बीच आमने सामने की सीधी टक्कर हो गयी। घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोमापहाड़ी की है। इस घटना में कार की बैट्री में आग लग गयी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। हालांकि हादसे में कार पर सवार सभी चार लोग बाल बाल बच गये। लेकिन सभी गम्भीर रुप से घायल हो गये। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने कार पर सवार सभी घायलों को कार से बाहर निकाल आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर बेंगाबाद थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें