रविवार, 2 फ़रवरी 2025

वन भूमि का अतिक्रमण कर बनाये जा रहे मकान को विभागीय टीम ने किया ध्वस्त

गिरिडीह (Giridih)। वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर बनाये जा रहे मकान को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुये ध्वस्त कर दिया। घटना गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड की बंकीकला पंचायत के करमैय गांव की है। जहां वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर गांव के नसरूद्दीन अंसारी, ईशाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा था। 

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सदल बल घटना स्थल पहुंची और जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया। प्रभारी वन पाल दिवाकर तांती के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में वनरक्षी रंजन कुमार शर्मा, दाउद आलम, विनोद कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, सुरुचि कुमारी व विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे।

प्रभारी वन पाल दिवाकर तांती ने बताया कि वन भूमि का अतिक्रमण कर उस पर अवैध तरीके से मकान निर्माण किये जाने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया। गठित टीम जब वन भूमि पर पहुंची तो सूचना को सत्य पाया और जेसीबी लगाकर निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें