गिरिडीह (Giridih)। शहर के बरगंडा के पावर हाउस चौक पर स्थित बाबु टावर में सोमवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एआर बाजार नामक मोमोमिया कैफे हाउस का उद्घाटन हुआ। यह कैफे हाउस शहर वासियों के लिये वरदान साबित होगा। इस कैफे हाउस में मोमोज के विभिन्न प्रकार के वेरायटीज उपलब्ध होंगे। साथ ही यहां पाव भाजी से लेकर कैफे हाउस में मिलने वाले सभी प्रकार के खाद्य सामग्री काफी किफायती दर पर उपलब्ध होंगे।
एआर बाजार आपका परिवार मोमोमिया नामक इस कैफे हाउस का उद्घाटन सोमवार को संचालक आशु बगेड़िया के परिवार की छोटी छोटी बच्चियां आस्था रावत व रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर संचालक आशु बगेड़िया ने बताया कि इस कैफे हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था है। जहां इस कैफे हाउस का लुत्फ उठाने पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे। वहीं इसके पहले तल्ले पर कैफेटेरिया और दूसरे तल्ले पर फैमली पार्टी के लिये स्थान उपलब्ध है। जहां लोग किसी भी प्रकार की पार्टी आयोजित कर सकेंगे। बताया कि यहां मोमोज के विभिन्न प्रकार के वेज नॉनवेज वेराइटी काफी किफायती मूल्य पर लोगों को उपलब्ध होंगे।
मोमोमिया के क्षेत्रिय मैनेजर हरप्रीत सिंह ने बताया कि मोमोमिया भारत वर्ष के दूसरे लार्जेस्ट कैफे हाउस की सुमार में शामिल है। पूरे भारत वर्ष में इसके 250 से अधिक शाखाएं संचालित है। पड़ोसी राज्य बिहार में इसके 30 शाखाएं संचालित है। वहीं झारखण्ड के गिरिडीह में यह तीसरा शाखा आज से शुरू हुआ है। इसके पूर्व झारखण्ड के जमशेदपुर में दो शाखा संचालित है।
वहीं एआर बाजार कैफे हाउस के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित गिरिडीह के जाने माने चिकित्सक डॉ आर आर केडिया ने कहा कि इस तरह के कैफे हाउस की गिरिडीह को नितांत जरूरत थी। जहां हर वेराइटीज के चाइनीज फूड वेज नॉनवेज एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो। साथ ही छोटे मोटे पारिवारिक पार्टी के लिये भी स्थान उपलब्ध हो।
वहीं उद्घाटन समारोह में मौजूद महिलाओं ने भी इस प्रकार के कैफे हाउस के गिरिडीह में खुलने से काफी खुशी जाहिर की। मौके पर मौजूद सुरभि तुलस्यान ने कहा कि इस प्रकार के कैफे हाउस के गिरिडीह में खुलना गिरिडीह के लिये मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा। उन्होने यहाँ तक कहा कि मैं निकट भविष्य में अपने बच्चों का बर्थ डे पार्टी इसी कैफे हाउस में सेलिब्रेट करूंगी। यहां का लुक यहां का इंटीरियर डेकोरेटर काफी लुभावना है। इसमे जो एक बार आएगा वह बार बार आना चाहेगा।
उद्घाटन समारोह में संचालक आशु बगेड़िया, अजय बगेड़िया (रिंकू), नेहा बगेड़िया, अशोक केडिया, दिलीप बगेड़िया, झामुमो नेता दिलीप रजक समेत कई गण्यमान्य लोग महिला व पुरुष उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें