मुम्बई (Mumbai)। इन दिनों महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। खास कर यदि महिला कहीं अकेली दिख जाती है तो, हर तरफ हवस के पुजारी उन्हें अपने हवस का शिकार बनाने को गिद्ध दृष्टि डाले रहते हैं। ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस की है। जहाँ लंबी दूरी की एक ट्रेन में एक महिला के साथ एक कुली ने कथित तौर पर बलात्कार किया और फरार हो गया। हालांकि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अपनी तत्परता दिखाते हुये बलात्कार के आरोपी कुली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि एक 'अधेड़ उम्र' की महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे। ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गई जो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी थी।
अधिकारी ने बताया कि उस समय दूसरी ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। उस ट्रेन में मात्र एक कुली मौजूद था और उसने महिला को अकेली देखा और ट्रेन के कोच को पूरी तरह खाली रहने का बेजा फायदा उठाते हुए उस 'अधेड़ उम्र' की महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
अधिकारी ने बताया कि महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी कुली मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने बांद्रा जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।
पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आयी और आरोपी कुली का पता लगाने के लिए स्टेशन परिसर में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुली पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें