रविवार, 19 जनवरी 2025

बगोदर के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर प्रखंड के एक प्रवासी मजदूर की गुजरात के राजकोट मोरबी जिले के माल्या थाना क्षेत्र में मौत हो गयी है। मौत कैसे हुई है इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि उसकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।


जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा पंचायत के बरवाडीह जमुआरी निवासी गिरधारी महतो का 19 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार गुजरात में पोकलेन हेल्पर के रूप में काम करता था। कार्य करने के दौरान ही शनिवार को उसकी मौत हो गयी। 



मौत की वास्तविक वजह क्या थी इसका अभी तक परिवार वालों को पता नहीं चल सका है। हालांकि उसकी मौत हो गयी है यह सूचना परिवार वालों को मिली है। उसकी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना पर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें