गिरिडीह (Giridih)। स्थानीय ब्रह्म ऋषि भवन में ब्रह्म ऋषि समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जहां भवन निर्माण कार्य मे गति लाने पर बल दिया गया। वहीं सभी अंचलों एवं प्रखंड स्तरीय समितियों का चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।
वहीं बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अंचलों व प्रखण्ड कमिटियों के चुनाव पूर्व समाज की बैठक सभी अंचलों एवं प्रखंडों में करने का निर्णय लिया गया ताकि समाज के गुणात्मक विकास का कार्य किया जा सके और अधिक से अधिक लोगों का जुड़ाव हो सके। वहीं बैठक विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों एवं भावी कार्य योजना पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में गौरी शंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, मैनेजर प्रसाद सिंह, किशोर सिह, अभय कुमार देव, मिथिलेश सिंह, मोहन सिंह, सुरेंद्र नारायण देव, राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें