रविवार, 19 जनवरी 2025

ठंड में जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण

गिरिडीह (Giridih)।  कंपकपाती ठंड को देखते हुए IRPC गिरिडीह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सभी समुदाय के जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए, ताकि लोगों को बढ़ती ठंड से राहत मिल सके।


इस कार्य मे संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद, प्रबंधक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, टूफी भाई, हामिद हाशमी, मो. आसिफ, मो. अली, फैजान इकबाल, मो० आजाद, शंकर दास आदि शामिल थे।


IPRC के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के चेताडीह, जोगीतांड़, मोहनपुर, बिशनपुर, तेलोडीह, नरेंद्रपुर, बरवाडीह,कोलडीहा,पहाड़ीडीह के अलावे महेशमुंडा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में रात में ठंड से ठिठुरते लोगों को कम्बल प्रदान किया। 


इस नेक कार्य के लिये लोगों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से दुआएं दीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें