गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुआ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, संघ के उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र चौधरी, सलूजा गोल्ड स्कूल के निदेशक सह प्रतियोगिता के प्रायोजक जोरावर सिंह सलूजा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में हिस्सा ले रहे हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सचिव मुकेश कुमार, सुनील मोदी, नागेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह (रोमल), विकास रंजन, रोहित कुमार, संजीव कुमार, विकास गुप्ता, अभिषेक सिन्हा, मुकेश जालान, संजय साहू, संतोष शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें