गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह की साइबर पुलिस ने एक बार फिर तीन शातिर साइबर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता पायी है। दबोचे गये साइबर अपराधियों में अदालत अंसारी, समीर अंसारी, समसुद अंसारी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 4 मोबाइल और 5 सिमकार्ड जब्त किया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को पपरावाटांड स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी।
एसपी ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव के समीप कुछ साइबर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में साइबर डीएसपी आबिद खॉ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में साइबर डीएसपी के अलावे साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कु० गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी सोनु कुमार, मो० फिरोज आलम समेत क्यूआरटी के जवान शामिल थे। टीम ने फुरसोडीह में छापामारी कर मौके से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी डॉ बिमल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर एवं अन्य लोगों को एयरटेल पैमेंट बैंक का खाता बंद होने के नाम पर कॉल कर ठगी करते है। उन्होंने बताया कि इस मामले में साइबर थाना कांड सं0-08/2025 दर्ज कर तीनों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें