आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस जुटी है जांच पड़ताल में
गिरिडीह(Giridih)। अरहर के खेत में एक चार वर्षीय बच्ची की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना गिरिडीह जिले के गावां थाना थाना क्षेत्र के पिहरा पंचायत के घाघरा गांव की है। जहां गुरुवार अहले सुबह गांव स्थित एक अरहर के खेत में एक चार वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। मासूम मृतका की पहचान मो साजिद की चार वर्षीय पुत्री सायरा परवीन के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मासूम सायरा बुधवार की दोपहर अपने घर के समीप स्थित बिस्मिल्लाह बेकरी के सामने खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गयी। जब शाम गये तक सायरा वापस घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले। इस दौरान परिवार के लोगों ने सायरा को हर सम्भावित स्थानों पर ढूंढा। लेकिन देर रात गये तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं गुरुवार सुबह बच्ची की लाश घर से थोड़ी दूर स्थित अरहर के खेत में बाउंड्री वॉल के पास मिला। शव को घास-फूल से ढक दिया गया था। बच्ची का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। शव देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
इधर,इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गावां पटना मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गुस्साएं लोग इसे हत्या बता रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बच्ची की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही गावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना की सूचना पाकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी गांव पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश करने में जुटी है।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों व परिवार के लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों को पुलिस पर भरोसा रखने की बातें कही है। कहा कि हर हाल में दोषियों की न सिर्फ पहचान होगी बल्कि गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई होगी। काफी देर बाद लोगों ने जाम हंटाया। उसके बाद पुलिस ने मृतका मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें