गुरुवार, 30 जनवरी 2025

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को लिया चपेट में, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटका जीटी रोड के लक्षीबागी के समीप गुरुवार अहले सुबह हुई एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति अटका गांव निवासी गणेश मेहता था। वह अटका पूर्वी यमुना नगर में गन्ना का जूस बेच अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह लगभग 5 बजे बरही तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े अटका निवासी गणेश मेहता को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही गणेश मेहता की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा।

वहीं घटना की खबर पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो एवं जिप सदस्य दुर्गेश नंदन बगोदर स्थित पोस्मार्टम हाउस पहुंचे और इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। मौके पर विधायक ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें