गिरिडीह(Giridih)। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर चौक निवासी व्यवसायी सुरेश मोदी के घर शुक्रवार अहले सुबह हथियार बंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान 7- 8 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने गृह स्वामी सुरेश और उनके बेटे राजेश समेत घर की महिलाओं को बंदूक के नोक पर बंधक बना लिया, और घर मे रखे करीब 8 लाख की जेवरात और लगभग 2 लाख नकदी ले उड़े।
घटना की सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज सदलबल बिराजपुर पहुंचे और सारी जानकारी प्राप्त कर अपराधियों के धड़ पकड़ के लिये छापामारी करने में जुटी है।
घटना के सम्बंध में व्यवसायी के पुत्र ने बताया कि रात लगभग एक बजे घर के पीछे सीढ़ी लगाकर अपराधी छत पर आ चढ़े। सबसे पहले उसके पिता को कब्जे में लिया फिर उसे और उसके भाई को भी कब्जे में ले लिया और तीनों को बंधक बना लूटपाट किया। बताया कि अपराधी सात से आठ की संख्या में थे। सभी के पास हथियार था। अपराधियों ने घर की महिलाओं से भी जेवरात लूट लिया। लगभग एक घंटे तक लूट पाट कर अपराधी भाग निकले।
थानेदार आकाश भारद्वाज ने बताया कि व्यवसायी राजेश मोदी के घर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। नगदी और जेवरात की लूट की गई है। अपराधियों की खोजबीन की जा रही है।
लिंक क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें