शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

ज्वेलर्स दुकान का शटर काट चोरों ने उड़ाये 20 लाख के सोने चांदी के आभूषण, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह(Giridih)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मेन रोड स्थित कमल ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने दुकान का शटर और लॉकर काटकर दुकान में रखे 18 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी और कीमती स्टोन चोरी कर लिए।


घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब चला जब दुकान संचालक ने दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान का शटर कटा पाया। दुकान खोल जब वो अंदर दाखिल हुए तो दुकान का लॉकर भी कटा देखा और उसमे रखे सभी सोने व चांदी के जेवरात तथा मूंगा, मोती, माणिक समेत अन्य कीमती स्टोन गायब पाया।


मामले की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्राभारी श्याम किशोर महतो सदल बल वहां पहुंचे और सारी जानकारी से अवगत हुए। वहीं सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी पहुंचे उन्होंने भी घटना की जानकारी प्राप्त की।


मौके पर दुकान संचालक सतीश स्वर्णकार के पिता मनोज स्वर्णकार ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह गुरुवार रात दुकान बंद कर घर गया था। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर कटा हुआ और दुकान के भीतर का सारा सामान बिखरा पाया। इधर घटना के बाद पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने जुटी है। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और मैनुअल टीम को लगा जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।


गौरतलब है कि हाल के दिनों में सिहोडीह, सिरसिया और पांडेडीह के इलाके में चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।  लगभग आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना घटित हो चुकी है। लेकिन मुफ्फसिल थाने की पुलिस अब तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।

लिंक क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें