गिरिडीह (Giridih)। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा निःशुल्क 55वां दिव्यांग कैम्प का आयोजन आगामी 11 फरवरी को गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित होगा। यह जानकारी परिषद के महासचिव अशोक जैन ने दी।
उन्होंने बताया कि सुमत प्रसाद बिमला देवी जैन की स्मृति मे कौशल, राकेश, मुकेश व राजेश जैन परिवार दिल्ली के सहयोग से आयोजित 11 फरवरी के कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, ऑर्थोशूज (जूते) एवं श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु उनका नाप लिया जायेगा एवं आगामी 2 मार्च को उनके नाप के अनुसार सामग्री उन्हें प्रदान की जायेगी। इसके लिये जैन धर्मशाला में आवेदन देकर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें