गिरिडीह (Giridih)। कायस्थ युवा मंच द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण किया गया। मंच के सदस्यों ने बुधवार को कड़ाके की पड़ रही ठंड के दौरान सर्द भरी रात में चैताडीह स्थित मातृ शिशु अस्पताल, गिरिडीह सदर अस्पताल, बड़ा चौक, रेलवे स्टेशन, रोटरी आई हॉस्पिटल के अलावे भंडारीडीह एवं अलकापुरी आदि स्थानों पर सड़क किनारे रात गुजार रहे जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। वहीं मंच के सदस्यों ने टाऊन थाना की PCR टीम को भी जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण हेतु कुछ कंबल प्रदान किये।
इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में कायस्थ युवा मंच के रोहित राज, सुमित सिन्हा, नीरज कुमार सिन्हा, आकाश (मोंटी), प्रसिद्ध राज, सौरव सिन्हा, ऋतिक राज, अमित सिन्हा, राहुल राज, धीरज सिन्हा, मनीष सिन्हा, आशीष सिन्हा, शिवम् नारायण, आनंद एवं श्रेयांश सौरव ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कायस्थ युवा मंच के सदस्यों ने इस नेक कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में अपना आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग देने वाले चित्रांश युवाओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें