[राजेश कुमार]
गिरिडीह। आगामी 20 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मोआवादी सक्रिय हो गए है। भाकपा माओवादियों ने वोट बहिष्कार का पोस्टर चिपका लोगों से वोट नहीं करने का अपील किया है।
भाकपा माओवादी द्वारा गिरिडीह सदर विधानसभा क्षेत्र के गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़ में पोस्टर चिपकाया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गयी और स्थल पर पहुंच माओवादियों के उस पोस्टर को उखाड़ लिया।
बता दें कि गिरिडीह जिले का पीरटांड़ प्रखण्ड क्षेत्र अति उग्रवाद प्रभावित इलाका है। अक्सर माओवादियों द्वारा कोई प्रचार प्रसार काफी सुगमता से इस इलाके में करती रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस की सक्रियता ने माओवादियों के किला जो इस अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में कायम था उसे ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने कई कट्टर और दुर्दांत कहे जाने वाले एवं सरकार द्वारा इनामी घोषित माओवादियों को शिकंजे में जकड़ जेल की सलाखों में पहुंचाने का काम किया है। जिस कारण इस इलाके में अब माओवादियों की पकड़ ढीली पड़ गयी और उनके पैर उखड़ गये। हाल के दिनों में काफी संख्या में माओवादियों ने माओवाद का रास्ता छोड़ पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में भी जुड़ने का काम किया है।
बाबजूद इसके गाहे बगाहे पारसनाथ पहाड़ की तराई वाले इस इलाके में माओवादी अपना फन उठाने का प्रयास करते है। जिस फन को पुलिस महकमा काफी मुस्तैदी से कुचनले का काम करती है।
हालांकि पुलिस प्रशासन की इतनी सक्रियता के बाद भी भाकपा माओवादी द्वारा चुनाव बहिष्कार का पोस्टर इस इलाके चिपका कर लंबे समय के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की नाकाम कोशिश की है। माओवादियों द्वारा वोट बहिष्कार को लेकर लाल रंग से हस्त लिखित चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है,"वोट का रास्ता दलाली का रास्ता, दलाली का रास्ता त्याग दे"। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है, "वोट वोट वही चिलाते हैं जिनको लूट, दमन, हत्या में हिस्सेदारी मिलता है।" दोनों ही पोस्टर में नीचे भाकपा माओवादी लिखा है।
हालांकि पालगंज मोड़ पर चिपकाये गये माओवादियों के इन दोनों पोस्टर को पुलिस प्रशासन ने उखाड़ दिया है। लेकिन लंबे समय के बाद इलाके में पुनः माओवादियों की इस उपस्थिति ने क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया है। लोग दहशतजदा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें