◆मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पहुंचे गिरिडीह, किया सुदीव्य कुमार के पक्ष में चुनावी सभा
गिरिडीह। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रविवार को गिरिडीह के बोड़ो हवाई अड्डा के समीप स्थित मैदान में गिरिडीह के झामुमो प्रत्याशी सुदीव्य कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों का बिजली बिल माफ किया है। अब यदि किसी के खिलाफ बिजली को लेकर मुकदमा हुआ होगा तो उसका भी निपटारा कराया जाएगा। उन्होंने गिरिडीह की जनता से वादा कि इस बार पुनः इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताये आपको 24 घण्टे बिजली मिलेगा लेकिन बिल कभी नहीं आएगा।
वहीं उन्होंने सरकार के पांच साल के कार्यकाल उपलब्धियों को जिक्र करते हुए कहा कि इतनी उपलब्धि और योजनाएं है कि उसे गिनाने में काफी समय लग जायेगा। हालांकि उन्होने पुनः दुहराते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो सरकार द्वारा मइया सम्मान के तहत दी जा रही एक हजार की राशि को बढ़ा कर 2,500/- किया जायेगा। सभा को गिरिडीह विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सुदीव्य कुमार ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद के अलावे झामुमो एवं सहयोगी दलों के नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें