वज्रपात से पाँच मवेशियों की हुई मौत, बाल बाल बचा चरवाहा
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर प्रखण्ड के चौधरी बाँध पंचायत अंतर्गत मुन्डरो गाँव में अकाशीय बिजली गिरने से पाँच मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस दौरान चरवाहा बाल बाल बच गया।
सोमवार को निलकंठ यादव अपने मवेशी को चराने के लिए गाँव के बगल के टांड में ले गया था। सभी मवेशी चर रहे थे तभी अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गयी मवेशी और चरवाहा जैसे तैसे खुद को बारिश से बचा रहे थे। इसी बीच आकाश से बिजली धरती पर आ गिरी। जिसकी चपेट में दो गाय, एक बछड़ा और दो बकरी आ गयी। उन पांचों मवेशियो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चरवाहा जो बगल में ही वर्षा से बच रहा था। वह इस घटना से बाल बाल बच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें