सांसद प्रतिनीधि ने किया 100 केवीए के ट्रांसफर्मर का उदघाटन
बगोदर/ गिरिडीह : ,कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बगोदर प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने सोमवार को औंरा पंचायत के टांड में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया।
बता दे कि बगोदर प्रखंड के औरा स्थित टांड में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा था लेकिन अत्यधिक लौड़ होने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या उत्पन्न होती रहती थी। जिससे वहाँ के लोग परेशन हो गए। स्थानीय लोगों ने इस समस्या से सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार को अवगत कराया।
दुर्गेश कुमार ने पहल करते हुए विधुत विभाग के अधिकारीयों से बात कर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर दिलवाया। जिसका उद्धाटन सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने सोमवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। जिससे ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल देखा गया। मौके पर जितेंद्र कुमार, जितेंद्र साव, विक्की कुमार, नन्दकिशोर महतो, अमित कुमार, नागेश्वर महतो, तपेस्वर महतो आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें