अनियंत्रित ट्रक ने लिया बाइक सवार को चपेट में, हुई मौत
सरिया/गिरिडीह : एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित राजदाह धाम चौक की बतायी जाती है।
रविवार की रात लगभग दस बजे नावाडीह राजदाह मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने नीमाटांड़ से सरिया जा रहे सबलपुर ग्राम निवासी कार्तिक रवानी का 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरिया थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। वंही घटना की सूचना पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो थाना पहुंचे और घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया। वंही थाना परिसर में मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पूर्व विधायक ने उन्हें सांत्वना देते हुये उनका ढाढस बंधाया।
पूर्व विधायक श्री महतो ने दूरभाष पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा से भी बात किया और शीघ्र पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया।
सोमवार की सुबह सरिया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें