सोमवार, 27 जुलाई 2020

मिसाईल मैन की पुण्यतिथि व तुलसी जयंती पर किया गया पौधारोपण

मिसाईल मैन की पुण्यतिथि व तुलसी जयंती पर किया गया पौधारोपण
 जमुआ/गिरीडीह  : प्रखंड के पोबी सचिवालय परिसर में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि व रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई। 

कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। दोनों कालजयी महापुरुषों के नाम पर सचिवालय परिसर में सैकड़ों छायादार व फ़लदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

मुखिया नकुल कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित पंसस प्रतिनिधि मो शाहिद अंसारी, सुरेश दास, पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, पंचायत स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम, वार्ड सदस्य मो इफ्तेखार आलम, दिलीप पासवान, कृषक मित्र छोटन कुमार सिंह, समाजसेवी बासुदेव यादव, सहदेव यादव, विवेकानंद प्रसाद धीरज, पवन गोस्वामी, सुरेश विश्वकर्मा, राजा कुमार राम समेत  अन्य के हाथों पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें