गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित
सरिया/ गिरिडीह  : लॉक डाउन की वजह से जहां सभी शिक्षण संस्थान  बंद है और विद्यार्थी घर में बैठने को मजबूर है। ऐसी विषम परिस्थिति में सरिया कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है ताकि अध्ययन व शिक्षण कार्य लॉक डाउन में बाधित ना रह सके। विद्यार्थी घर में ही रहकर ही सभी विषयों का अध्ययन कर रहे हैं। 

इस संबंध में सरिया कॉलेज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने बताया कि कॉलेज के ओर से राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य विभाग समेत अन्य विषयो के विद्यार्थियों को ऑनलाइन व व्हाट्सएप  ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।  वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि ऑनलाइन  पढ़ाई से सरिया कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी  लाभान्वित हो रहे हैं। कॉलेज की ओर से इस तरह की पहल किए जाने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त  है । 

विद्यार्थियों का कहना है की इस विषम परिस्थिति में भी हमारे शिक्षकों ने घर में रहने व सुरक्षित रहने की अपील करते हुये पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में रीना कुमारी, निशा कुमारी, आकाश मंडल, मयंक कुमार, काजल कुमारी, बबलू मोदी, राहुल कुमार, सलेहा परवीन, प्रीति कुमारी, रुस्तम अंसारी ,बब्लू कुमार,सोनम कुमारी, हरि प्रिया ,दिलीप पासवान ,आरोही की भूमिका सराहना रही है।

1 टिप्पणी: