चरघरा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
जमुआ : जमुआ- बिरनी मुख्य मार्ग पर मोहनोडीह के समीप शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी टेकलाल रविदास का 26 वर्षीय पुत्र लछु दास था। जो अपनी बाइक से किसी काम से बिरनी गया था। वापसी के क्रम मे मोहनोडीह के पास उसकी बाइक अंनियंत्रत हो आम के पेड से टकरा गयी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
सूचना पाकर जमुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लाश को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया वंही बाइक को अपने कब्जे मे लेकर थाना ले गयी।
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर, थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूरी है। यातायात नियमों का पालन नही करने से सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें