पांच तरह के प्राणायाम का अभ्यास दूर करेगा कोरोना को : बाबा रामदेव
मरकच्चो में हवन, यज्ञ के साथ हुआ योग का मिलन
कोडरमा : ब्रह्मापुत्र कर्दम ऋषि की तपोभूमि कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो की पावन धरती पर आयोजित रूद्र महायज्ञ में यज्ञ, योग और सनातन का अदभुत मिलन देखने को मिला।
शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव मरकच्चो में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे। मरकच्चो पहुंचने के बाद बाबा रामदेव ने यज्ञस्थल में यज्ञमंडप की परिक्रमा की और यज्ञ में शामिल यजमानो को आशीर्वाद दिया।
यज्ञस्थल पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, सूबे की विधायक डॉ नीरा यादव, महायज्ञ समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधियों समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव, सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं हवन कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम स्थल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योग गुरु ने योग, प्राणायाम और यज्ञ महिमा का गुणगान किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भारतवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि पांच तरह के प्राणायाम का नियमित अभ्यास कर हल्दी, कालीमिर्च, अदरक और तुलसी का काढ़ा बनाकर नियमित सेवन करने से कोरोना वायरस का अटैक कभी नहीं होगा। कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने सुबह शाम इस औषधीय काढ़ा का सेवन करने की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें