शुक्रवार, 6 मार्च 2020

होली त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त ने की जिले के आलाधिकारियों संग बैठक

उपायुक्त ने किया होली त्यौहार के मद्दे नजर जिले के आलाधिकारियों संग बैठक
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने होली पर्व को लेकर शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था संबंधित एक बैठक जिले के आलाअधिकारियों संग की। 

उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार होली 9 और 10 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में जवानों की तैनाती भारी मात्रा में की जाएगी। ताकि लोगों को कोई दिक्कत का सामना करना ना पड़े। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए चौबीसों घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक व उपकरण तैयार रखने का निर्देश दिया। 

वंही अग्निशामक विभाग को फायर ब्रिगेड गाड़ी तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त अनिल राय सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें