गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

मनरेगा जेई जावेद अंसारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

गांवा के जेई की सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत
गिरिडीह : जिले के गांवा ब्लॉक में पदस्थापित मनरेगा जेई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।
पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह 28 नंबर में किराए के मकान में रहते थे मृतक जेई जावेद आलम अंसारी।
 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंचम्बा थाना की पुलिस शुरू किया जांच पड़ताल ।

पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नम्बर भण्डारीडीह में गुरुवार की सुबह मनरेगा जेई का शव कमरे में पड़ा मिला। मामले की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग मृतक जेई के आवास पर पहुंचे और पचंबा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मृतक जावेद अंसारी गांवा में पदस्थापित थे और वह भण्डारीडीह में किराए के मकान में रहते थे।
 सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने आसपास के लोगों से पूछ ताछ किया।  डीएसपी को आस पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जेई को बहुत तरह की शारीरिक समस्या बीमारी थी। बहरहाल पुलिस हर पहलू पर नज़र रखते हुए जांच कर रही है। 


मौत की तत्काल कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।  वैसे पुलिस का कहना है कि यदि परिवार वाले कुछ सूचना देते हैं या फिर किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई उस दिशा में करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें