एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होने पर भी देनी होगी फीस
एक्सिस बैंक ने किया कई चार्ज में बढ़ोतरी
न्यूज अपडेट डेस्क : यदि आप एटीएम से कैश निकालने जाते हैं और बैलेंस की कमी के चलते ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है, तब भी आपको 25 रुपये का चार्ज देना होगा। प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने 1 अप्रैल, 2020 से यह चार्ज वसूलने का फैसला लिया है। बैंक की ओर से वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी गई है। अब तक बैलेंस न होने के चलते ट्रांजेक्शन फेल होने की स्थिति में कोई चार्ज नहीं लगता था।
एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होने के अलावा 4 और चार्ज बैंक ने बढ़ाए हैं। NACH ट्रांजेक्शन फेल होने पर 650 रुपये लिए जाएंगे। अब तक यह फीस 500 रुपये थी। इसके अलावा आउवार्ड चेक क्लियरेंस फेल होता है तो फिर 250, ऑटो डेबिट के फेल होने पर 300 रुपये लिए जाएंगे। यह चार्ज अब तक 250 रुपये था। यही नहीं बैंक ने शाखाओं से लेनदेन को लेकर भी नियम तय किए हैं।
Axis बैंक की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ब्रांच से 15 ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगी और उसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन 75 रुपये का चार्ज देना होगा। यही नहीं चेकबुक के चार्ज में भी बैंक ने इजाफा कर दिया है। अब तक 20 चेक की एक बुक 60 रुपये में मिलती थी। अब इसके लिए 100 रुपये चुकाने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें