लंगटा बाबा उच्च विद्यालय में कदाचार मुक्त लिया गया इंटर की परीक्षा
जमुआ(गिरीडीह)। जमुआ प्रखंड के लंगटा बाबा उच्च विद्यालय मिर्जागंज में गुरुवार को इंटर का परीक्षा कदाचार मुक्त लिया गया।
गुरुवार को विद्यालय में सोसोलॉजी का परीक्षा लिया गया। जिसमें 589 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
मौके पर स्कूल के केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यपक मो.ज्याउद्दीन खुद घूम घूम कर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु मुस्तेद दिखे।
मौके पर दंडाधिकारी के रूप में कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, शिक्षक दीपक कुमार दीपक, पंकज कुमार राय,प्रवीण कुमार चौधरी,सोमवर्त झा सहित दर्जनों वीक्षक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें