मंगलवार, 26 मार्च 2019

रांची में दिनदहाड़े युवक की हत्या

रांची में अपराधियों ने मारी गोली, युवक की मौत





झारखण्ड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी स्थित निजाम नगर में दिनदहाड़े अपराधियों ने शोएब अली नामक एक युवक को गोली मार दी।घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्‍काल रिम्‍स में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में घायल युवक शोएब की मौत हो गई।


 मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े अपराधी निजाम नगर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। जिससे शोएब अली नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  गोली की आवाज सुन स्थानीय निवासी  घरों से बाहर निकले लेकिन अपराधी मौका देख भाग निकला। बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई  है। हालाँकि अब तक हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने जल्‍द से जल्‍द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें