मंगलवार, 26 मार्च 2019

बाबूलाल बोले कोडरमा से होगी महागठबंधन की जीत

कोडरमा से होगी महागठबंधन की जीत : बाबूलाल

गिरिडीह : भाजपा चाहे जितनी जोर लगा लें कोडरमा लोकसभा पर जीत महागठबंधन की ही होगी। उक्त बातें सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बेंगाबाद में पत्रकारों से कहा।

 श्री मरांडी मंगलवार को सारठ से गिरिडीह लौटने के क्रम में थोड़ी देर बेंगाबाद स्थित डॉ सुशील सरकार के आवास पर रुके थे। उन्होंने कहा कि पूरे आत्मविश्वास के साथ महागठबंधन में शामिल सभी दल के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में लगे हुए हैं। 

उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार के कार्यकाल को देश की जनता ने पांच सालों तक देख लिया है और जनता का मोह भंग हो चुका है। भाजपा सरकार ने जनता से किया हुआ एक भी वादा पूरा नही किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार समेत सभी मुद्दों पर भाजपा फेल हो चुकी है।

 सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने सिर्फ लोगों को छलने का काम किया गया है और लोगों की भावनाओं से खेलने का काम हुआ है। 
कहा कि भाजपा चाहे जितनी जोड़ तोड़ की राजनीति कर ले मगर इस बार जनता सबक सिखाने को आमादा है। 

मौके पर झाविमो नेता प्रवीण राम, डॉ सुशील सरकार, यूथ कांग्रेस के हसनैन आलम, आरजेडी के शाहनवाज अंसारी, झाविमो के तीरथ शर्मा, अजीत कुमार, राकेश राणा, गोलू चौधरी, मुन्ना यादव, लिलो मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें