सोमवार, 25 मार्च 2019

राजद छोड़ भाजपा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी

अन्नपूर्णा ने थामा भाजपा का दामन, होगी कोडरमा से भाजपा प्रत्यासी





राजद प्रदेश अध्‍यक्ष अन्‍नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपराह्ण 4:25 में बीजेपी का दामन थामा. उनके साथ राजद नेता जनार्दन पासवान भी बीजेपी में शामिल हो गये हैं. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, भूपेंद्र यादव उपस्थित थे. 

पार्टी का दामन थामते ही अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से प्रभावित हो कर बीजेपी का दामन थामा है. वहीं सीएम रघुवर दास के कार्य से भी प्रभावित हैं. उन्होंने सीएम रघुवर दास को झारखंड का सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय सीएम बताया. अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने पर इसे झारखंड में सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर माना जा रहा है.

विदित हो कि राजद प्रदेश अध्‍यक्ष अन्‍नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल होने के लिए आज दिल्‍ली पहुंची थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि अन्‍नपूर्णा देवी बीजेपी की टिकट पर कोडरमा से उम्‍मीदवार हो सकती है. वहीं राजद नेता गिरिनाथ सिंह की बीजेपी में शामिल होने की बात है. बताया जा रहा है गिरिनाथ सिंह को चतरा से टिकट मिल सकता है. 

गौरतलब है कि राजद प्रदेश अध्‍यक्ष अन्‍नपूर्णा देवी बीजेपी के संगठन मंत्री भूपेंद्र यादव से कई दिनों से संपर्क में थी. इससे पहले 24 मार्च को अन्‍नपूर्णा देवी कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची. सीएम आवास में मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के साथ संगठन मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. पिछले दो-तीन दिनों से अन्‍नपूर्णा देवी भूमिगत थी. उनके बीजेपी में शामिल होने की सूचना लगातार आ रही थी. और अंततः आज उन्होंने बीजेपी का दामन थाम ही लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें