गिरिडीह (Giridih। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में हुए चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। वहीं पुलिस ने उस चोरी कांड में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के संथालडीह थाना क्षेत्र के परबहाल गांव निवासी स्व0 असगर अंसारी का 50 वर्षीय पुत्र दिलखुस अंसारी है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त किये गये कटर,पेचकस, सिकड़, सबल एव चोरी किये गए नगद 8000/- रूपये को भी बरामद किया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने शुक्रवार को पपरवाटांड़ स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि बीते 30 जनवरी को डुमरी के जामतारा गांव के एक घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत डुमरी थाना में काण्ड सं 10/25 दिनांक 01.02.2025 में धारा 331/305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करने में जुटी थी।
कांड का उद्भेदन हेतु एसडीपीओ डुमरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस चोरी की घटना में संलिप्त अभियक्तु दिलखुस अंसारी को गिरफ्तार किया। बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिलखुश का आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी कई थानों में कांड दर्ज है।