रविवार, 16 फ़रवरी 2025

दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, एक गम्भीर

गिरिडीह (Giridih)। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बैगन आर कार और अज्ञात वाहन के बीच टक्कर टक्कर हुई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों की पहचान लालपुर पंश्चिम बंगाल निवासी मनाबेन्द्र सरदार और नारू दास के रूप में हुई। जबकि घायल व्यक्ति सुब्रतो हलदर है।


जानकारी के अनुसार कार सवार लोग पश्चिम बंगाल के लालपुर से किसी केस के सिलसिले में गोरहर थाना जा रहे थे। ज्योंहि उनकी कार एनएच 19 पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप पहुंची। तभी उनकी कार की किसी अज्ञात वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बैगन आर कार के परखच्चे उड़ गये। 


घटना की सूचना मिलते ही निमियांघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर एवं दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया है। इधर, पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

महिला ने छिनतई के प्रयास को किया नाकाम, एक बदमाश को पकड़ किया पुलिस के हवाले

देवघर (Deoghar)।  जिला के कुंडा थाना क्षेत्र में एक महिला की बहादुरी ने दो बदमाशों की छिनतई की साजिश को नाकाम कर दिया। स्थानीय बलिया चौकी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर सवार होकर महिला का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने अपनी सुझ बुझ का परिचय देते हुये बाइक सवार एक बदमाश को धक्का दे दिया। धक्का लगने से बदमाशों की बाइक सड़क पर पलट गई, हालांकि इस दौरान महिला और उसके पति की बाइक भी असंतुलित होकर गिर गई। लेकिन महिला ने तुरंत दौड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।


 महिला की सुझ बुझ से पकड़े गए दोनों आरोपी 

 महिला जैबुन निशा और उनके पति चिराउद्दीन अंसारी अपनी बाइक से अपने गांव बगडबरा (सारठ) से देवघर जा रहे थे। जैबुन निशा ने कंधे पर पर्स टांगा हुआ था। जैसे ही उनकी बाइक बलिया चौकी के पास पहुंची, तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे। कुछ दूरी पर पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और महिला के पर्स को झपटने की कोशिश की। लेकिन जैबुन निशा ने बदमाशों को धक्का दे दिया। इस दौरान धक्का लगने से बदमाशों की बाइक सड़क पर गिर गई और बदमाश भी नीचे गिर पड़े। हालांकि झटके की वजह से जैबुन निशा और उनके पति की बाइक भी गिर गई। घटना में गिरने की वजह से महिला और उसके पति को हल्की चोटें आईं, लेकिन महिला ने तुरंत तेजी से उठकर एक बदमाश को धर दबोचा। जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला।


घटनास्थल पहुंच पुलिस ने लिया अपराधी को गिरफ्त में 

महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस ने वहां पहुंच दबोचे गये आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान दशरथ यादव और अशोक यादव के रूप में हुई है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

दरोगा ने मांगी एसपी से आत्महत्या करने की अनुमति

चाईबासा (Jharkhand)। चाईबासा जिले में पदस्थापित एक दरोगा द्वारा आत्महत्या करने के लिए एसपी से अनुमति मांगने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बीते चार फरवरी को दरोगा ने एसपी को लिखे में पत्र में कहा कि मेरा ट्रांसफर सीआईडी में हो जाने के बाद भी मुझे विरमित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर दरोगा ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे आत्महत्या करने की अनुमति प्रदान करें, ताकि मैं जल्द आत्महत्या कर पाऊं.


चाईबासा जिला बल से करीब 43 दरोगा स्तर के पुलिस पदाधिकारी का ट्रांसफर विभिन्न जिला इकाई में हुआ था. यहां के नक्सली परिदृश्य और विधि व्यवस्था को देखते हुए बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारियों को विरमित किया जा रहा था. ऐसे में दरोगा ने एसपी को पत्र लिखकर आत्महत्या की अनुमति मांगी थी.

इसको लेकर एसपी ने दरोगा से स्पष्टीकरण भी मांगा था. कहा गया था कि आपके द्वारा विरमित करने का दबाव बनाने के लिए आत्महत्या की अनुमति की मांग करना एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी को प्ररिलक्षित करता है.

परसाटांड़ में संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह(Giridih)। पचम्बा-जमुआ मुख्य मार्ग के परसाटांड़ मोड़ के समीप रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सड़क किनारे शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। खबर सुन काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गये। मृतक की पहचान परसाटांड़ निवासी जानकी महली के रूप में हुई है। सूचना पाकर पचम्बा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।




वहीं जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। उनकी चीख पुकार से वहां मौजूद अन्य लोगों के भी आंखों से अश्रु छलक पड़े। परिजनों के अनुसार जानकी महली शनिवार सुबह पचम्बा स्थित एक माइका फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था। लेकिन देर रात गये तक घर नहीं लौटा। परिजन रात में ही उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं रविवार सुबह उसका शव परसाटांड़ मोड़ से लगभग 50 मीटर दूर सड़क किनारे पाया गया।


परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पचम्बा थाना की पुलिस आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुट गयी है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने रात के अंधेरे में उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हुई है। लेकिन मृतक के परिवार वालों ने जनकी महली की हत्या, की आशंका जाहिर की है। परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही सड़क पर बैठ गये। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हंटवा मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गम्भीरता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।


स्कॉर्पियो जब्त, एक हिरासत में

इस बीच पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार को मिली सूचना पर अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार ने घटना की जांच की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। छानबीन मे गांव के ही एक स्कॉर्पियो को जब्त कर पुलिस ने नरेश राणा नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए नरेश का कहना है कि वह जब गाड़ी लेकर जा रहा था तब मृतक व्यक्ति सड़क पर पड़ा था। जबकि लोगों का कहना है कि इसी स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने जानबूझकर जानकी पर गाड़ी चढ़ाई है। लोग हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।