देवघर (Deoghar)। जिला के कुंडा थाना क्षेत्र में एक महिला की बहादुरी ने दो बदमाशों की छिनतई की साजिश को नाकाम कर दिया। स्थानीय बलिया चौकी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर सवार होकर महिला का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने अपनी सुझ बुझ का परिचय देते हुये बाइक सवार एक बदमाश को धक्का दे दिया। धक्का लगने से बदमाशों की बाइक सड़क पर पलट गई, हालांकि इस दौरान महिला और उसके पति की बाइक भी असंतुलित होकर गिर गई। लेकिन महिला ने तुरंत दौड़कर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
महिला की सुझ बुझ से पकड़े गए दोनों आरोपी
महिला जैबुन निशा और उनके पति चिराउद्दीन अंसारी अपनी बाइक से अपने गांव बगडबरा (सारठ) से देवघर जा रहे थे। जैबुन निशा ने कंधे पर पर्स टांगा हुआ था। जैसे ही उनकी बाइक बलिया चौकी के पास पहुंची, तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे। कुछ दूरी पर पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और महिला के पर्स को झपटने की कोशिश की। लेकिन जैबुन निशा ने बदमाशों को धक्का दे दिया। इस दौरान धक्का लगने से बदमाशों की बाइक सड़क पर गिर गई और बदमाश भी नीचे गिर पड़े। हालांकि झटके की वजह से जैबुन निशा और उनके पति की बाइक भी गिर गई। घटना में गिरने की वजह से महिला और उसके पति को हल्की चोटें आईं, लेकिन महिला ने तुरंत तेजी से उठकर एक बदमाश को धर दबोचा। जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला।
घटनास्थल पहुंच पुलिस ने लिया अपराधी को गिरफ्त में
महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस ने वहां पहुंच दबोचे गये आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान दशरथ यादव और अशोक यादव के रूप में हुई है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें