रविवार, 16 फ़रवरी 2025

दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, एक गम्भीर

गिरिडीह (Giridih)। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बैगन आर कार और अज्ञात वाहन के बीच टक्कर टक्कर हुई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों की पहचान लालपुर पंश्चिम बंगाल निवासी मनाबेन्द्र सरदार और नारू दास के रूप में हुई। जबकि घायल व्यक्ति सुब्रतो हलदर है।


जानकारी के अनुसार कार सवार लोग पश्चिम बंगाल के लालपुर से किसी केस के सिलसिले में गोरहर थाना जा रहे थे। ज्योंहि उनकी कार एनएच 19 पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप पहुंची। तभी उनकी कार की किसी अज्ञात वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बैगन आर कार के परखच्चे उड़ गये। 


घटना की सूचना मिलते ही निमियांघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर एवं दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया है। इधर, पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें